रायपुर। द मीडिया पॉइंट। एमजी रोड स्थित जैन दादाबाड़ी के सामने सुबह 6:00 बजे से ही सभी प्रतिभागी सफेद टी शर्ट पहने दौड़ शुरू होने का इंतजार कर रहे थे। जैसे ही महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ. किरणमयी नायक और समाजसेवी प्रकाश सुराना, चमेला चौधरी ने हरी झंडी समुहिम दिखाई, वैसे ही युवा अहिंसा परमो धर्म श्रीकरण कर संदेश देते हुए दौड़ पड़े। भगवान महावीर त्याग महोत्सव के तहत रविवार को अहिंसा दौड़ हुई। जिसमे 2,500 से अधिक युवाओं ने अहिंसा दौड़ में हिस्सा लिया। आयोजकों ने बताया कि रायपुर के अलावा 68 शहरों और 22 देशों में भी युवाओं ने दौड़ लगाई अहिंसा दौड़ को गिनीज बुक आफ वल रिकार्ड में दर्ज करने के लिए दावा पेश किया गया है। आपको बता दें, भारतीय योग संस्थान के भी प्रतिभागी उसके शामिल थी जिन्होंने काफी उत्साह और जोश के साथ भाग लिया।