रायपुर। डेस्क। यूनिवर्स बॉस (क्रिस गेल) एक बार फिर सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हैं। लेकिन इस बार गेल क्रिकेट को लेकर नहीं बल्कि विजय माल्या (Vijay Mallya) के साथ अपनी तस्वीर को लेकर ट्रेंड कर रहें हैं। दरअसल माल्या ने सोशल मीडिया पर गेल के साथ अपनी तस्वीर शेयर की और यूनिवर्स बॉस को अपना खास दोस्त भी बताया। माल्या ने इस तस्वीर को शेयर करके सोशल मीडिया पर कैप्शन में लिखा, ‘मेरे अच्छे दोस्त क्रिस्टोफर हेनरी गेल से मिलकर बहुत अच्छा लगा, यूनिवर्स बॉस। सुपर फ्रेंडशिप जब से मैंने उसे आरसीबी के लिए चुना था। किसी खिलाड़ी का अब तक का सर्वश्रेष्ठ अधिग्रहण।’
विजय माल्या द्वारा शेयर की गई यह तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुई है। दूसरी ओर गेल ने इस तस्वीर को रीट्विट किया है। क्रिकेट फैन्स मीम्स शेयर करके भी इसपर रिएक्ट कर रहे हैं।