मुंबई/रायपुर। कुणाल सिंह ठाकुर। बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज ने Cannes Film Festival 2025 की रेड कार्पेट पर अपना जलवा बिखेरा. लेकिन इस दौरान कांस में शामिल होने पहुंची जैकलीन ने बॉलीवुड को लेकर वहां कई खुलासे भी किए. साथ ही उन्होंने खुद को लेकर बॉलीवुड में लोगों का नजरिए पर भी बात की. कांस में जैकलीन ने इंडस्ट्री को लेकर कुछ ऐसा बोला है, जिसकी अब हर जगह चर्चा हो रही है.
‘मुझे स्टीरियोटाइप कर दिया’
कान में पहुंचीं जैकलीन ने द हॉलीवुड रिपोर्टर के साथ बातचीत की. इस बातचीत में उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि कभी-कभी इसे गलत तरीके से समझा जाता है. लोगों ने मेरे लिए किसी एक पर्टीकुलर रोल को सही समझा और फिर उसी में स्टीरियोटाइप कर दिया. उनको लगता है कि यही मुझपर सूट करता है. यही मेरी जर्नी रही है. ये बात सच है कि मैं लोगों की बहुत शुक्रगुजार हूं, क्योंकि मैं आज यहां तक आ पाईं हूं और इस मुकाम पर हूं. मैं खुश हूं कि मुझे कम से कम ये मौका मिला कि मैं इंडस्ट्री के बड़े टैलेंट्स के साथ काम कर सकती हूं.’
‘जैसी दिखती हूं वैसे ही रोल मिलते हैं’
जैकलीन ने आगे कहा, ‘हालांकि, मैं और भी अच्छा काम कर सकती हूं. मैं खुद को आगे बढ़ाना चाहती हूं, सीखना चाहती हूं, ऊपर उठना चाहती हूं, मैं एक्सप्लोर करना चाहती हूं. हम सभी को ये सब करने का अधिकार भी है. लेकिन यहां इंडस्ट्री में सिर्फ आपके व्यक्तित्व को देखकर आपको काम दिया जाता है. मैं जैसी दिखती हूं मुझे वैसे ही रोल भी दिए जाते हैं. कुछ अलग और ज्यादा करने का मौका नहीं मिलता है.’ 78वें कान फिल्म फेस्टिवल में पहुंची जैकलीन का लुक काफी चर्चाओं में रहा. हालांकि, जैकलीन का इस बार कान में यह पहला मौका नहीं है. वो इससे पहले भी नजर आ चुकी हैं. कान में अपने डेब्यू को लेकर जैकलीन ने कहा कि उनके डेब्यू को किसी ने कवर नहीं किया.