बालोद/रायपुर। डेस्क। 21 जून को एसडीएम बालोद जी.डी वाहिले की उपस्थिति में शाहिद अहमद खान को आम सहमति से जामा मस्जिद बालोद का मुत्तवल्ली चुना गया था। वहीं शुक्रवार को जुमा की नमाज के बाद नवनियुक्त मुत्तवल्ली शाहिद अहमद खान का छत्तीसगढ़ मुस्लिम संगठन के प्रदेश महामंत्री मोहम्मद अबरार सिद्दीकी ने शाल पहनाकर इस्तकबाल (स्वागत) किया और उन्हें मुबारकबाद दी। इस मौके पर मुस्लिम समाज के जहीरुद्दीन कुरैशी, यंग मुस्लिम कमेटी के अध्यक्ष जमीर अहमद, आफताब अहमद, अरमान अंसारी, फिरोज कुरैशी मौजूद थे।