रायपुर। डेस्क। नई दिल्ली में आयोजित केंद्रीय दिव्यांग सलाहकार बोर्ड की बैठक में Directorate Of Social Welfare (समाज कल्याण निदेशालय) की विभागीय मंत्री अनिल भेड़िया शामिल हुई। विगत दिनों बोरवेल में राहुल के गिरने से राज्य सरकार को काफी मशक्कतों का सामना करना पड़ा, जिसमे लगातार जी-तोड़ कोशिशों के बाद शासन को सफलता मिली और राहुल को सकुशल बोरवेल से बाहर निकला गया।

केंद्रीय दिव्यांग सलाहकार बोर्ड के सदस्यों ने बोरवेल में गिरे दिव्यांग बच्चे को बचाने के लिए राज्य सरकार की ओर से किए गए प्रयासों को सराहा। बैठक में मंत्री अनिला भेंड़िया ने पुनर्वास केन्द्रों को जिला चिकित्सालय के अनुरूप विकसित करने, कोरोना से प्रभावित दिव्यांगजनों के ऋण माफ करने सहित अन्य मुद्दों की ओर बोर्ड का ध्यान आकर्षित भी कराया।