रायपुर। कुणाल सिंह ठाकुर। प्रदेश के मुखिया सीएम भूपेश बघेल ने प्रदेश स्तरीय शाला प्रवेशोत्सव का कार्यक्रम करते हुए विगत दिनों स्कूलों को खोलने के निर्देश दिए थे। विद्यालयों के फिर से खुलने के बाद बच्चे काफी उत्साहित नजर आ रहें हैं और उनमे शिक्षा ग्रहण करने का जोश भी दिखाई दे रहा है। छात्रों के उज्जवल भविष्य को ध्यान में रखते हुए सीएम बघेल ने स्वामी आत्मानंद इंग्लिश माध्यम स्कूल के शिक्षकों को ट्रेनिंग देने के भी निर्देश दिए थे। मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार SCERT के द्वारा करीब 5000 शिक्षकों को जुलाई महीने के अंत तक ट्रेनिंग दी जानी है, जिसमें प्रतिदिन 550 शिक्षकों को ट्रेन किया जा रहा है। इसी क्रम में गुरुवार को SCERT के सभागार में शिक्षकों को ट्रेनिंग दी गई।
एमडी आईएएस राजेश सिंह राणा खुद ट्रेनिंग सेंटर में शिक्षकों का हौसला और आत्मविश्वास बढ़ाने आए। ट्रेनिंग में मुख्यतः शिक्षकों के अंदर आत्मविश्वास बढ़ाने पर जोर दिया गया, जिससे शिक्षकों को अपने कार्य करने में मजा आए और वे खुलकर छात्रों को किसी भी विषय पर समझा सके। इसके साथ ही SCERT के सभागार में शिक्षकों को अपने-अपने कल्चर शेयर करने का भी मौका दिया गया, जिससे एक दूसरे के कल्चर और व्यव्हार के बारे में समझकर आपसी तालमेल बनाते हुए वे बच्चों के उच्च शिक्षा पर ध्यान केंद्रित कर सकें। आपको बता दें एमडी राणा लगातार शिक्षकों की ट्रेनिंग पर फोकस कर रहें हैं और एक अच्छे लीडर बनने के लिए उनका हौसला आफजाई भी कर रहें हैं। आज के प्रोग्राम में सभी शिक्षकों ने मिलकर एक साथ पुरे आत्मविश्वास से “हम होंगे कामयाब एक दिन” (गाना) गाया।
