रायपुर। कुणाल सिंह ठाकुर। प्रदेश में यह साल चुनावी साल के नाम से जाना जा रहा है। चुनाव के मद्देनज़र सभी राजनितिक पार्टियों ने अपनी कमर कस ली है। इसी कड़ी में शिवसेना ने भी सदस्यता अभियान में अपना पूरा ज़ोर डाल दिया है।

रायपुर जिला के पश्चिम विधनसभा, दक्षिण विधानसभा, उत्तर एवं ग्रामीण विधानसभा के लगभग 650 युवाओं ने आशीष परिडा के नेतृत्व में शिवसेना (शिंदे गुट) के प्रदेश प्रमुख धनंजय सिंह परिहार के हिंदुत्व विचारधारा से प्रभावित होकर शिवसेना की सदस्यता ली है। युवाओं द्वारा आने वाले समय में हर पोलिंग बूथ को मजबूत करने का कार्य भी किया जाएगा।