रायपुर। कुणाल सिंह ठाकुर। देश और प्रदेश में फिल्म आदिपुरुष का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। हर दिन कहीं न कहीं फिल्म के विरोध में लोग प्रदर्शन भी कर रहें हैं। फिल्म आदिपुरुष के निर्माता ओम राउत के विरुद्ध राजधानी रायपुर में भी जमकर प्रदर्शन किया जा रहा है। इसी कड़ी में शिवसेना रायपुर जिला इकाई द्वारा बुधवार को आदिपुरुष फिल्म निर्माता ओम राउत का पुतला दहन किया गया। साथ ही ओम राउत के सद्बुद्धि के लिए पचपेड़ी नाका स्थित कलर्स मॉल में सामुहिक हनुमान चालीसा का पाठ भी किया गया। जिला प्रवक्ता संजय सोनकर ने बताया कि फिल्म आदिपुरुष में दिखाए गए दृश्य, वस्त्र धारण, चरित्र और बोले गए शब्दों से हमारी हिंदू धर्म की आस्था को ठेस पहुंची है, और लगातार फिल्म निर्माताओं के द्वारा हिन्दु देवी देवताओं का अपमान किया जा रहा है, जिसके विरोध में शिवसेना पूरे प्रदेश मे उग्र प्रदर्शन कर रही है। पचपेड़ी नाका स्थित कलर्स मॉल के अंदर फिल्म निर्माता ओम राउत की सद्बुद्धि के लिए हनुमान चालीसा पाठ किये है और मॉल के बाहर ओम राउत का पुतला जलाया गया। युवा शिवसेना जिला अध्यक्ष साईं प्रजापति ने प्रदर्शन के दौरान कहा कि अभी मॉल संचालकों से अपील किया गया है की जल्द से जल्द यह फिल्म को बैन किया जाए। अन्यथा शिवसेना द्वारा मॉल, टाकीजो में तोड़-फोड़ किया जाएगा, और इसकी सारी जवाबदारी फिल्म निर्माता की रहेगी। आपको बता दें, उपयुक्त कार्यक्रम में प्रदेश प्रवक्ता संतोष शुक्ला, खिलावन साहू, राहुल सोनवानी, चंद्रकांत वर्मा, नेहा तिवारी, विक्की निषाद, विक्की निर्मलकर, नरेंद्र प्रजापति, लक्ष्मी कश्यप, आकिब खान, संजय हलदार,भावेश साहू, रोहन दीप, हार्दिक केशरवानी, प्रेम राजपूत, दिनेश साहू, हेमंत प्रजापति, परम साहू, जिगर प्रजापति, सुमेश साहू, कार्तिक यादव, कैलाश साहू, शीशराज चक्रधारी सहित सैकड़ो शिवसैनिक उपस्थित हुए।