रायपुर। कुणाल सिंह ठाकुर। छत्तीसगढ़ में इस साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में सभी पार्टियों की छोटी से लेकर बड़ी गतिविधियों पर हर किसी की नज़र बनी हुई है। ऐसा ही एक मामला कांग्रेस की तरफ से निकलकर सामने आ रहा है। इस मामले पर लोग गुटबाजी का टैग भी लगा रहें हैं। दरअसल, प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम के आदेश के विरुद्ध एक लेटर प्राप्त हुआ है, जिसमे उनके द्वारा दिए गए आदेश को निरस्त करने को कहा गया है।

महामंत्रियों की नियुक्ति के मामले में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम को तगड़ा झटका लगा है। प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा ने महामंत्रियों के प्रभार में किए गए बदलाव को तत्काल रद्द कर दिया है। प्रदेश प्रभारी ने पीसीसी चीफ मरकाम को बयाकयदा पत्र लिखकर नियुक्तियों को रद्द करने का आदेश दिया है। सैलजा ने ये भी निर्देश दिया है कि रवि घोष को महामंत्री प्रभारी प्रशासन व संगठन के पद पर प्रभार दिया जाए। सैलजा ने ये आदेश तुरंत प्रभाव से लागू करने का आदेश दिया है। प्रभारी सैलजा के इस पत्र से राजनीतिक गलियारों में हड़कंप मचा हुआ है।