देहरादून/रायपुर। कुणाल सिंह ठाकुर। देश के चर्चित केदारनाथ मंदिर परिसर में युवती के युवक को प्रपोज करने का वीडियो वायरल होने के बाद अब केदारनाथ मंदिर के अंदर मोबाइल बैन करने की तैयारी हो रही है। सोशल मीडिया में वीडियो वायरल हुए प्रपोजल वीडियो के बाद अब जल्द फैसला होने वाला है। बदरी-केदार मंदिर समिति ने पुलिस को भेजा पत्र है, जिसमें कहा कि मंदिर परिसर में बनाए गए एक वीडियो से लोगों की आस्था को ठेस पहुंची है और पुलिस इस मामले में कार्रवाई करे।
जानकारी के अनुसार, अब मंदिर परिसर में फ़ोन स्विच ऑफ करके श्रद्धालु एंटर हो रहे हैं। लेकिन अब जल्द ही मंदिर के बाहर मोबाइल रखने की व्यवस्था की जाएगी। लगातार केदारनाथ मंदिर से जुड़े वीडियो वायरल हो रहे हैं। इससे पहले भी कई वीडियो सामने आए थे, जिन पर काफी चर्चा और प्रतिक्रियाएं मिली थी। अब ताजा मामले में एक युवती युवक को प्रपोज कर रही है, जिसका वीडियो वायरल हो गया है।
क्या था पूरा मामला जिसकी वजह से हुआ विवाद :
दरअसल, चंद रोज पहले का यह वीडियो है। इसमें एक युवती और युवक मंदिर परिसर में खड़े दिखाए दे रहे हैं। दोनों ने पीले कपड़े पहने हैं और इस दौरान युवती रिंग निकालते हुए युवक को प्रपोज करती है। युवती ने प्लानिंग के तहत पूरे मामले को अंजाम दिया और वीडियो भी बनवाई। बाद में इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर डाल दिया। फिर वीडियो वायरल हो गया और सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया। लोगों की तरफ से वीडियो के विरोध और समर्थन में प्रतिक्रियाएं देखने को मिली।
बारिश के चलते बंद हुआ हाईवे :
उधर, बारिश के चलते बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग बंद हो गया है। कही जगहों पर सड़क पर मलबा आया है। हाथी पर्वत और लामबगड़ के पास लैंडस्लाइड हुआ है। बीआरओ की टीम मार्ग को खोलने में जुटी हुई है। घाटी में लगातार देर रात से बारिश हो रही है। बताया जा रहा है कि चमोली में बद्रीनाथ हाई-वे छिनका के पास बंद हुआ है।