रायपुर। कुणाल सिंह ठाकुर। राजधानी से हर दिन कोई न कोई आपराधिक मामला सामने आता रहता है। आपराधिक मामलों पर प्रशासनिक अधिकारी अंकुश लगाने की बात तो करते हैं लेकिन मामले थमने की जगह और बढ़ते नज़र आ रहें हैं। ऐसा ही एक और मामला रायपुर के जोरापारा क्षेत्र से सामने आया है। कुछ हिस्ट्रीशीटरों द्वारा रंगदारी दिखाते हुए स्कूली छात्र का सर फोड़ दिया गया। मामला मौदहापारा थाना क्षेत्र का है।
दरअसल, हिस्ट्रीशीटर मंजीत सिंह और उसके अन्य साथियों द्वारा जोरापारा स्थित सिंधी स्कुल के सामने स्कूली छात्रों से मारपीट की गई। पूरा मामला रंगदारी दिखाते हुए स्कूली छात्रों से वसूली का था। इस मामले में वीडियो फुटेज भी सामने आया है, जिसमे हिस्ट्रीशीटरों द्वारा मारपीट करते हुए देखा जा सकता है। इस पुरे मामले में एक स्कूली छात्र का सर भी फटा है, जिसकी शिकायत मौदहापारा थाने में की गई है। फ़िलहाल मामला दर्ज कर लिया गया है, आगे की कार्यवाही भी की जा रही है।