रायपुर। कुणाल सिंह ठाकुर। राजधानी से धोखाधड़ी का एक ताजा मामला सामने आया है। रेलवे में नौकरी लगाने के नाम पर कुछ आरोपियों द्वारा ठगी को अंजाम दिया गया। इस मामले में करीब 7 लाख रूपए पीड़ित से ऐंठ लिए गए। पीड़ित की शिकायत के बाद आरोपी गिरफ्तार हुए।
दरअसल, राजधानी में प्रार्थी मनोज मारकंडे 26 वर्ष, ने 5 लोगो के खिलाफ 7 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने का मामला गंज थाना में दर्ज कराया है। प्रार्थी ने बताया कि उसे रेलवे में ग्रुप-D में नौकरी लगाने का झांसा दिया गया, जिसके लिए 7 लाख रूपए मांगे गए थे। अब पैसे देने के बाद ना नौकरी मिली ना पैसा वापस हुआ। गंज थाना में 5 आरोपियों के खिलाफ धारा- 420 के तहत धोखाधड़ी का अपराध पंजीबद्ध किया गया है, वहीँ गंज थाना की पुलिस मामले की जाँच में जुटी है। धोखाधड़ी करने वाले 5 आरोपी – ईमरान कादरी, रमजान खान, मनोज शर्मा, आशीष बंजारे, एजाजुद्दीन खान हैं।
थाना प्रभारी गंज थाना रायपुर आशीष यादव ने बताया कि रेलवे में नौकरी लगाने के नाम पर 7 लाख रुपये की ठगी करने का मामला सामने आया है। आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है, रायपुर पुलिस जल्द ही इस मामले का खुलासा करेगी।