मुंबई/रायपुर। द मीडिया पॉइंट। बिग बॉस ओटीटी 2 को शुरू हुए 4 हफ्ते हो गए हैं। धीरे-धीरे ये शो अपने अंतिम पड़ाव की तरफ बढ़ रहा है। भले ही बिग बॉस के घर में लोगों के बीच दोस्ती होना मुश्किल लगता है, लेकिन यहां प्यार बड़ी आसानी से हो जाता है। शुरुआत में जिया शंकर में दिलचस्पी दिखाने वाले अविनाश सचदेव, फलक नाज पर अपना दिल हार बैठे। फलक के शो से बाहर आने के बाद शो में एक नहीं बल्कि दो लव स्टोरीज शुरू होने जा रही हैं। इन लव स्टोरीज में से पहली कहानी है मनीषा रानी और एल्विश यादव की तो दूसरी है जिया शंकर और अभिषेक मल्हान की।

मनीषा रानी प्यार से एल्विश यादव को ‘मनचला’ कहती हैं। जब बिग बॉस के घर में फुकरा इंसान अभिषेक मल्हान ने मनीषा से पूछा कि अपने भगवान की कसम खा कर बोलो कि “प्यार है या नहीं? तुमने झूठ बोला तो इस हफ्ते तुम बाहर हो जाओगी।” हालांकि उनकी बातें सुनकर एल्विश ने शर्माते हुए कहा, “एक काम करो आप दोनों आपस में कर लो।”
मनीषा को हुआ प्यार :
भले ही एल्विश यादव ने मनीषा के सामने बात घुमा दी हो, लेकिन अकेले में अभिषेक मल्हान के साथ बात करते हुए एल्विश ने कहा कि उन्हें ये लगता है कि मनीषा उन्हें पसंद करने लगी हैं। हालांकि जिस तरह से मनीषा को इस खेल की समझ है। उनपर भरोसा नहीं किया जा सकता लेकिन जिस तरह से वो उनको देखती हैं, उनसे बात करती हैं, वह उनका इशारा समझ रहे हैं, लेकिन एल्विश की तरफ से मनीषा के लिए उनके दिल में कुछ भी नहीं है।
अभिषेक को पसंद करने लगी हैं जिया :
एल्विश और मनीषा से जिया और अभिषेक की कहानी कुछ अलग नहीं है। हाल ही में जिया ने अभिषेक से कहा कि वह उन्हें पसंद करती हैं हालांकि अभिषेक ने उन्हें तुरंत जवाब देते हुए कहा कि कभी भी उन्होंने इस नजर से जिया को देखा नहीं। इतना ही नहीं इस मामले को लेकर उन्होंने अपने दोस्त एल्विश यादव के साथ भी बात की। अभिषेक ने कहा कि “इस शो की शुरुआत से मैं जिया के साथ बेड शेयर कर रहा हूं लेकिन कभी भी उनके बारें में कुछ महसूस नहीं हुआ।” अब क्या बिग बॉस के घर में शुरू होने वाली इन दो स्टोरीज का शुरू होने से पहले द एन्ड हो गया? या पिक्चर अभी बाकी है ये देखना दिलचस्प होगा।