रायपुर। कुणाल सिंह ठाकुर। छत्तीसगढ़ के रायपुर में केंद्रीय गृह मंत्री व भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के कद्दावर नेता अमित शाह ने शनिवार को कांग्रेस के भ्रष्टाचारों का ‘आरोप पत्र’ जारी किया। वहीं, उन्होंने सरायपाली में एक कार्यक्रम में दौरान छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार और राहुल गांधी पर निशाना साधा। उनका कहना है कि उन्होंने छत्तीसगढ़ को बनाया है और उसे बचाया है। उनकी पार्टी छत्तीसगढ़ को भ्रष्टाचारी भूपेश बघेल से भी बचाएगी। ये सरकार चावल चोर है। गरीबों का चावल चोरी भूपेश बघेल की सरकार ने किया है इसलिए इस भ्रष्टाचारी सरकार को उखाड़ फेंकना होगा। बीजेपी छत्तीसगढ़ को कांग्रेस पार्टी का एटीएम नहीं बनने देगी।
अमित शाह ने आरोप लगाया कि भूपेश बघेल आदिवासी विरोधी हैं। उन्होंने राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए कहा कि राहुल बाबा आदिवासियों के साथ नृत्य करने से उनका भला नहीं होता है। अमित शाह ने कहा कि आज राहुल गांधी यहां आए हुए हैं। उन्होंने मेरे आदिवासी भाइयों को क्या दिया उसका जवाब दीजिए। आपकी भ्रष्टाचारी सरकार ने मोदी जी को आदिवासियों के काम नहीं करने दिए।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि किसानों पर 14 फीसदी ब्याज कांग्रेस के समय लगता था और आज वो बीजेपी ने 2 फीसदी किया है। मुफ्त चावल आज भी नरेंद्र मोदी भेज रहे हैं। जो गरीबों के चावल खा जाए उसे वोट देना चाहिए क्या? गरीबों का चावल चोरी भूपेश बघेल की सरकार ने किया है। आदिवासी कल्याण के काम नरेंद्र मोदी कर रहे हैं। इनकी लालची नजर आदिवासियों की जमीन पर है। कांग्रेस ने हर जगह घोटाला किया है।
छत्तीसगढ़ में 5 साल से घपले-घोटालों की सरकार- अमित शाह :
अमित शाह का कहना है कि छत्तीसगढ़ में 5 साल से घपले-घोटालों की सरकार, अत्याचार की सरकार और वादा खिलाफी की सरकार चल रही है। भूपेश बघेल की सरकार, कांग्रेस पार्टी की सरकार के खिलाफ जनजागृति फैलाने के लिए फिर से एक बार यहां बीजेपी की सरकार बनाकर, छत्तीसगढ़ को विकास के रास्ते पर ले जाने के लिए आरोप पत्र लॉन्च करने का कार्यक्रम आयोजन किया है। छत्तीसगढ़ में 15 साल तक डॉ. रमन सिंह की सरकार रही। उनका कहना है कि छत्तीसगढ़ को निखारने के लिए बीजेपी की तात्कालीन सरकार ने बहुत सारे प्रयास किए थे, लेकिन अब कांग्रेस यहां लूट-खसोट, भ्रष्टाचार और घोटाले की सरकार चला रही है। इसी वजह से यहां का विकास रुक गया इसलिए यहां अब भारतीय जनता पार्टी की पूर्ण बहुमत की सरकार बनानी है।