रायपुर। कुणाल सिंह ठाकुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के जयस्तंभ चौक स्थित मल्टीलेवल पार्किंग में नाबालिग के साथ हुई गैंगरेप की घटना पर भाजपा नेता अब राज्य सरकार को घेरना शुरू कर दिए है। हालांकि इस मामले में पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। भाजपा नेता और पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने इस घटना को लेकर प्रशासन और कानून व्यवस्था पर सवाल खड़ा किया है।

भाजपा नेता राजेश मूणत ने ट्वीट कर कहा कि, नवा छत्तीसगढ़ में बेटियां सुरक्षित नहीं ! राजधानी के वीर नारायण सिंह के नाम वाले गौरव स्थल पर कभी चाकूबाजी कभी पुलिस को धमकाने की घटना हद तो अब है जब शहर के माईक टू माने जाने वाले एडिशनल एस.पी.के ऑफिस के नीचे नाबालिग के साथ सामूहिक दुराचार..!! कहाँ सोया हैं प्रशासन.? कहाँ है अंधी,गूंगी,बहरी,भ्रष्ट कांग्रेस सरकार…??
क्या है पूरा मामला?
पूरा मामला रायपुर के गोलबाजार थाना क्षेत्र का है। पुलिस ने इस मामले में आरोपी अविनाश बहरा, सिकंदर जैन और गौरव राज को गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के अनुसार, 19 सितंबर को 17 वर्षीय नाबालिग रात लगभग 9 बजे गोलबाजार थाना क्षेत्र में कुछ काम से आई थी। इस बीच ब्वायफ्रेंड सिंकदर जैन ने नाबालिग को नौकरी के बहाने मल्टी लेवल पार्किंग में बुलाया। फिर वहां गार्ड रूम में नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया।
इसके बाद उसके दो दोस्त अविनाश बहरा और गौरव राज वहां पहुंच गए। दोनों को अकेले देख दोनों दोस्तों की नीयत बिगड़ गई। दोनों ने मल्टी लेवल पार्किंग में नाबालिग के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। पीड़िता ने घरवालों को जानकारी दी जिसके बाद पूरा मामला थाने पहुंचा।