नई दिल्ली/रायपुर। कुणाल सिंह ठाकुर। गुजरात के विधानसभा चुनाव की तैयारियों में आम आदमी पार्टी जोर-शोर से जुटी है। इसी को लेकर आज आम आदमी पार्टी प्रमुख व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भाजपा पर निशाना साधा। अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर लिखा, “आप गुजरात में तेजी से बढ़ रही है। भाजपा बुरी तरह बौखलाई हुई है। क्या ये सच है कि आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा गुजरात में अमित शाह को सीएम चेहरा घोषित करने जा रही है? भूपेन्द्र भाई पटेल के काम से क्या भाजपा भी नाराज है?”
बता दें, गुजरात विधानसभा चुनाव में पहली बार आम आदमी पार्टी चुनावी मैदान में उतर पड़ी है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पता है कि गुजरात से भाजपा को हटाना आसान नहीं है, क्योंकि यहां पिछले 27 सालों से भाजपा सत्ता में है। ऐसे में केजरीवाल भाजपा के गुजरात मॉडल को दिल्ली मॉडल से चुनौती देने का काम कर रहे हैं। अपने पुराने अंदाज में गुजरात में भी मुफ्त-मुफ्त योजनाओं का जमकर प्रचार कर रहे हैं। दिल्ली की तरह ही गुजरात में भी 300 यूनिट फ्री बिजली के साथ-साथ युवाओं को नौकरी और बेरोजगारी भत्ता देने का वादा केजरीवाल ने किया है।
युवाओं पर केजरीवाल का फोकस :
गुजरात में अरविंद केजरीवाल जाति-धर्म को छोड़कर सिर्फ युवाओं पर फोकस कर रहे हैं, क्योंकि गुजरात में कुल मतदाताओं का लगभग 60 फीसदी युवा है। अरविंद केजरीवाल का मानना है कि अगर वह युवाओं को रोजगार और बेरोजगारी भत्ते के मुद्दे पर अपने पक्ष में करने में सफल रहे तो इससे चुनाव परिणाम में बड़ा फेरबदल देखने को मिल सकता है। वहीं केजरीवाल की इस रेवड़ी कल्चर से भाजपा और कांग्रेस परेशान भी हैं।
गुजरात विधानसभा चुनाव-2022 की तैयारियों में सभी राजनीतिक दल जुटे हुए हैं। 182 विधानसभा सीटों के लिए इस बार पांच करोड़ से ज्यादा मतदाता चुनाव में भाग लेंगे। वहीं एक अनुमान के मुताबिक, राज्य में 20 से 29 आयु वर्ग और 30 से 39 साल के मतदाताओं की आबादी सबसे ज्यादा है। यह मतदाता युवा श्रेणी में आते हैं। इसी वजह से भाजपा से लेकर आम आदमी पार्टी तक सभी युवाओं पर खास फोकस कर रहे हैं।
AAP को लेकर हर पार्टी में हलचल :
वहीं गुजरात में आम आदमी पार्टी की बढ़ती धमक ने सभी दलों की चिंता बढ़ा दी है। सत्तारूढ़ भाजपा सार्वजनिक रूप से भले ही आम आदमी पार्टी को कमतर आंक रही हो, लेकिन पार्टी की चुनावी रणनीति में अब आम आदमी पार्टी को ध्यान में रखा जा रहा है। हाल ही में संपन्न हुए बीजेपी के चिंतन शिविर में भी इसका जिक्र हुआ था।