रायपुर। कुणाल सिंह ठाकुर। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपना मोबाइल फोन हैक होने की आशंका जताई है। बुधवार को उन्होंने कहा कि मेरा मोबाइल पिछले 8 घंटों से बंद है। मोबाइल को चार्ज करने के बाद भी चालू नहीं किए जा सका है। उन्होंने मोबाइल हैक होने के संभावना व्यक्त करते हुए कहा कि फोन को जांच के लिए भेजना पड़ेगा।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कहा कि कुछ विपक्षी नेताओं को फोन निर्माता कंपनी एप्पल से आए “स्टेट स्पॉन्सर्ड अटैक” वाले संदेश के एक दिन बाद छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, “मैंने अपने मोबाइल से पहले बात की और फेसबुक-ट्विटर भी देखा। इसके बाद मैंने अपने मोबाइल को चार्ज किया, जैसे ही होटल से निकला तब से इसे चालू करने की कोशिश कर रहा हूं लेकिन ये चालू ही नहीं हो रहा है। उन्होंने आगे कहा कि कुछ तो गड़बड़ है कि मोबाइल ही बंद हो गया।
इससे पहले कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी, छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव समेत कई विपक्षी नेताओं के फोन में थ्रेट अलर्ट आया था, जिसमें ‘राज्य-प्रायोजित’ निगरानी की बात कही गई थी। इस प्रकरण में टीएस सिंहदेव ने इं कहा था कि इसमें किसी भी प्रकार की राजनीतिक संलिप्तता है, तो यह भारत के लोकतंत्र और व्यक्ति की निजता का हनन है।
वहीं दिल्ली में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा था कि वह जासूसी से नहीं डरते। सरकार चाहे तो, उनक फोन ले सकती है। सरकार जितनी चाहे उतनी टैपिंग कर सकते हैं। उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता। राहुल ने कहा था कि एप्पल की ओर से सुप्रिया, पवन खेड़ा को भी यह संदेश प्राप्त हुआ है।