पटना/रायपुर। डेस्क। आरजेडी नेता तेजस्वी यादव पिछले कुछ दिनों से आक्रामक हैं। खासकर बीजेपी पर। तेजस्वी यादव लगातार बीजेपी पर हमला बोल रहे हैं। नेता प्रतिपक्ष महंगाई समेत कई मुद्दों को लेकर सरकार को घेरने की कोशिश कर रहे हैं। इस बीच तेजस्वी यादव ने बीजेपी को खुली चुनौती दी है, तेजस्वी ने कहा है- अगर दम है तो बीजेपी बिहार में अकेले चुनाव लड़कर दिखाए। तेजस्वी ने कड़े शब्दों मे बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि बीजेपी की औकात नहीं है कि वह अपने दम पर चुनाव लड़ सके। बिहार में आज तक बीजेपी अकेले चुनाव नहीं लड़ पाई हैं। इसके साथ ही तेजस्वी यादव ने कहा कि बीजेपी के बड़े नेता बिहार आते हैं और घोषणा कर चले जाते हैं। लेकिन बीजेपी के किसी नेता की हिम्मत नहीं है कि वह बिहार आए और अकेले चुनाव लड़ने की घोषणा करे।
प्रतिरोध मार्च में कांग्रेस और लेफ्ट पार्टियां भी :
दरअसल आरजेडी 7 अगस्त को पटना में बढ़ती महंगाई, अग्निपथ स्कीम, ED की कार्रवाई समेत कई मुद्दों को लेकर प्रतिरोध मार्च निकाल रही। तेजस्वी के इस मार्च में महागठबंधन के सभी दल शामिल हो रहे हैं। इस मार्च में कांग्रेस और लेफ्ट नेता, कार्यकर्ता शामिल होंगे। इससे पहले तेजस्वी यादव सरकार खास कर बीजेपी पर हमलावर हैं। तेजस्वी विपक्ष के नेता पर ED, CBI की कार्रवाई पर सवाल उठा रहे हैं।
ED की कार्रवाई पर सवाल :
कांग्रेस नेता राहुल गांधी, शिवसेना सांसद संजय राउत और उनकी पत्नी से लेकर लालू प्रसाद के करीबी भोला यादव समेत पर ED की कार्रवाई पर उन्होंने तंज कसा है। तेजस्वी ने ED, IT और CBI को बीजेपी का सबसे मजबूत प्रकोष्ठ बताते हुए कहा है कि 2024 के लोकसभा चुनाव को देखते हुए विपक्ष को कमज़ोर करने की कोशिश की जा रही है।