नई दिल्ली/रायपुर। कुणाल सिंह ठाकुर। सभी चरणों का मतदान पूरा होने के बाद असली चुनाव परिणाम से पहले, लोगों की नजर जिस एक चीज पर होती है वो है एग्जिट पोल। एग्जिट पोल कई बार असली चुनाव परिणाम के करीब होते हैं तो कई बार बहुत दूर।

बावजूद इसके राजनीतिक दलों और आम लोगों में इसको लेकर दिलचस्पी बनी हुई रहती है। हम आपके सामने सभी एग्जिट पोल्स तमाम विश्लेषणों के साथ एक साथ दिखाएंगे।