छत्तीसगढ़ में तीसरे चरण के लिए आज 7 लोकसभा सीटों रायपुर, बिलासपुर, कोरबा, रायगढ़, दुर्ग, जांजगीर-चांपा और सरगुजा के लिए मतदान शुरू हो गया है। अंतिम चरण में कांग्रेस-भाजपा के दिग्गज नेताओं सहित 168 प्रत्याशी मैदान में हैं। इन प्रत्याशियों की किस्मत 1 करोड़ 39 लाख1 हजार 285 मतदाता तय करेंगे।बता दें की रायपुर सीट पर पिछले तीन चुनाव बीजेपी ने जीते हैं. साल 2009 से 2019 तक के लोकसभा चुनाव के नतीजों को देखें तो रायपुर में भाजपा ने हर बार जीत दर्ज की है। इसके अलावा रायगढ़, बिलासपुर, दुर्ग, जांजगीर-चांपा और सरगुजा सीट हर बार भाजपा के खाते में गई है। कांग्रेस की बात करें तो सिर्फ कोरबा सीट ही ऐसी है, जो 3 चुनावों में 2 बार कांग्रेस के कब्जे में रही।
