राधिका खेड़ा और कांग्रेस के बीच विवाद बढ़ता जा रहा है…रविवार को इस्तीफे के बाद सोमवार को उन्होंने सुशील आनंद शुक्ला समेत कांग्रेस के बड़े नेताओं पर जमकर आरोप लगाए है…मामले में अब सुशील आनंद शुक्ला ने भी उन्हें मानहानि का नोटिस भेज दिया है…साथ ही उन्होंने राधिका को नार्को टेस्ट की चुनौती भी दे दी..राधिका और मेरा दोनों का नार्को टेस्ट हो जाए तो पता चल जाएगा कौन झूठ बोल रहा…
शुक्ला ने इन आरोपों का किया खंडन
- वे झूठ बोल रही है कि हमने या हमारे साथी ने उनको शराब ऑफर किया।
- हमने कभी उनका दरवाजा ठोका, यह भी भद्दा आरोप है।
- हमारे द्वारा हमारे किसी साथी के द्वारा उनके साथ कोई गाली-गलौच नहीं किया।
- केबिन में कोई दुर्व्यवहार नहीं हुआ।
- पूरे विवाद का वीडियो उन्होंने बनाया था सार्वजनिक करें।