गरियाबंद/रायपुर। कुणाल सिंह ठाकुर। गरियाबंद जिले के ग्राम कौन्दकेरा में महीनो से सोलर ड्यूल पंप खराब था, जिसके कारण दिन भर में कुछ ही समय के लिए ग्रामीणों को पानी मिलता था, जिसकी शिकायत कल शाम ग्रामीणों ने क्रेडा सीईओ आईएएस राजेश सिंह राणा से की, जिसके बाद सीईओ ने तत्काल गरियाबंद जिले के क्रेडा विभाग के अधिकारियों को मौके पर भेज सुधार के निर्देश दिए।
आज शुक्रवार को क्रेडा विभाग की टीम ग्राम कौन्दकेरा पहुंची और सोलर ड्यूल पंप की मरम्मत की जिसके बाद भीषण गर्मी में लोगों की पानी की समस्या दूर हुई।

बता दें के जबसे आईएएस राजेश सिंह राणा ने क्रेडा सीईओ के पद पर कार्यभार संभाला है तब से लगातार वे विभिन्न जिलों का निरीक्षण कर अधिकारियों की निर्देशित कर रहे हैं के कही भी सोलर ड्यूल पंप खराब ना रहे लोगों को इस भीषण गर्मी में पानी की समस्या ना हो इसका अधिकारी ख्याल रखे।