राजधानी एक्सप्रेस में महिला यात्री से बदसलूकी का वीडियो सामने आया है..जहां टीटी महिला के साथ बदसलूकी करते हुए दिखाई दे रहा है..दरअसल, महिला अपने पति के साथ दिल्ली से रायपुर आ रही थी..तभी राजधानी एक्सप्रेस में टीटी ने महिला के साथ बदसलूकी की और उनका मोबाइल फोन भी छीन लिया..पूरे मामले को लेकर पुलिस ने अभी कोई कार्रवाई नहीं की है..लेकिन आए दिन ट्रेनें लेट होने और अब रेलवे स्टाफ की कथित गुंडागर्दी से यात्रियों की परेशानी जरूर बढ़ गई है.