बस्तर के 19 मजदूर कर्नाटक और तेलंगाना में बंधक है..कर्नाटक के चिता डुरकि सुपारी फैक्ट्री में 11 मजदूरों को बंधक बनाया गया है..वहीं 8 मजदूरों को हैदराबाद में बंधक बनाया गया है..बस्तर जिले के काछी रास गांव के सरपंच और सचिव ने जनपद कार्यालय में इनकी शिकायत की है..पूरे मामले को लेकर कलेक्टर ने श्रम विभाग को जांच के निर्देश दिए हैं..इधर,कलेक्टर के आदेश के बाद तहसीलदार,लेबर इंस्पेक्टर और ASI की टीम मजदूरों को वापस लाने निकल चुकी है..