मध्यप्रदेश के धार में इंदौर-अहमदाबाद फोरलेन हाइवे पर भीषण हादसा हो गया…जहां तेज रफ्तार कार खड़े ट्रक में जा घुसी…दर्दनाक हादसे में 8 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है…जबकि एक व्यक्ति के घायल होने की खबर है…घटना के बाद से हड़कंप मच गया है…घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन कर शव को कार से बाहर निकाला..
दर्दनाक हादसे में एक महिला समेत 8 लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया…जबकि एक शख्स गंभीर रूप से घायल है, जिसे इलाज के लिए बेटमा अस्पताल में भर्ती कराया गया है…सभी मृतक गुना जिले के रहने वाले बताए जा रहे है..