धमतरी । गुलशन कुमार। एचडीएफसी बैंक में हुये करोड़ों रूपये की धोखाधड़ी मामले में पुलिस ने बैंक प्रबंधक को गिरफ्तार किया है। आरोपी ठगी की घटना के बाद हैदराबाद चला गया था। पुलिस ने रेड कार्रवाई कर आरोपी को पकड़ा है। किसानो के साथ हुए धोखाधड़ी मामले में आवेदक पीयुष राठौर शाखा प्रबंधक HDFC बैंक शााखा कुरूद द्वारा रिपोर्ट किया गया कि HDFC बैंक कुरूद शाखा के तत्कालीन शाखा प्रबंधक श्रीकांत टेनेटी एंव उसके सहयोगी तेजेन्द्र साहू द्वारा मिलकर बैंक के संपत्ति का दुर्पयोग बैंक एवं बैंक के खाता धारको के खाते से कुल 1,84,04151/-रूपये (एक करोड चौरासी लाख चार हजार एक सौ इनकावन रूपये) को धोखाधड़ी कर आहरण करने के संबंध में आवेदन पर आरोपीगणों के विरूद्ध थाना कुरूद में अप. क्र. 237/24 धारा 406, 409,420,467, 468,120 (बी) भादवि.कायम कर विवेचना में लिया गया था।

जिस पर थाना कुरूद के अधिकारी कर्मचारी एवं सायबर सेल अधिकारी कर्मचारी की संयुक्त टीम द्वारा तकनीकी सहायता एवं मुखबिर सूचना पर आरोपी श्रीकांत टेनेटी का हैदराबाद होने की सूचना पर श्रीकांत टेनेटी को अभिरक्षा में साथ लेकर धमतरी वापस आये जो पूछताछ दौरान HDFC बैंक ग्राहको का पैसा आहरण, फंड ट्रांसफर के माध्यम से बिना सहमति के अपने सहयोगी तेजेन्द्र साहू के साथ मिलकर ग्राहको के खातों का पैसा आहरण, फंड ट्रांसफर, आनलाईन एवं चेक के माध्यम से निकाल कर आपस में बाटना एवं धोखाधडी से प्राप्त रकम में आरोपी श्रीकांत टेनेटी द्वारा रायपुर मोवा में प्लाट खरीदना एवं स्वयं के खाते में 1,20,000/- रू बचत होना स्वीकार करने पर आरोपी को विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेजा गया है एवं अन्य आरोपी तेजेन्द्र साहू का पता तलाश किया जा रहा है।

आरोपी :

श्रीकांत टेनेटी पिता टी० कामेश्वर राव उम्र 42 वर्ष साकिन हाउसिंग बोर्ड कालोनी हटकेश्वर मयूर रायचुरिया का मकान धमतरी थाना सिटी कोतवाली धमतरी जिला धमतरी (छ०ग०)

उपरोक्त कार्यवाही में थाना कुरूद से प्रभारी निरीक्षक अरूण साहू, उनि. ईश्वर लाल साकार, प्रआर. राजेश चन्द्राकर आरक्षक मानक लाल साहू एवं सायबर सेल टीम से निरीक्षक सन्नी दुबे,दीपक साहू, युवराज ठाकुर कमल जोशी,योगेश ध्रुव, धीरज डड़सेना का आरोपी पतासाजी एवं गिरफ्तारी में सराहनीय भूमिका रही।

By Kunaal Singh Thakur

KUNAL SINGH THAKUR HEAD (प्रधान संपादक)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! You are not allowed to copy this page, Try anywhere else.