धमतरी/कुरुद। गुलशन कुमार। नीरज वानखडे जो विगत 12 वर्षों से जल संरक्षण पर कार्य कर रहे हैं वे पांढुर्णा जिले के ग्राम तिगांव के रहने वाले हैं। उनके जल संरक्षण के कार्यों को देखते हुए जल शक्ति मंत्रालय भारत सरकार ने उन्हें वाटर हीरो जल प्रहरी सम्मान से सम्मानित किया है।

वे बोर रिचार्ज वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम, वेस्टवाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम एवं अन्य प्रकार के जल संरक्षण कैसे किया जाए यह सब की जानकारी देते हैं, साथ ही जल संरक्षण के स्ट्रक्चर निर्माण करते हैं।

कुछ दिनों पूर्व उन्हें कलेक्टर द्वारा जल संरक्षण का संदेश देने के लिए निमंत्रण दिया गया, जिन-जिन गांवों में जल संकट है उन गांव में जाकर वे जल संरक्षण का संदेश दे हैं और उनके साथ में जिला प्रशासन की पूरी टीम है।

अपनी पूरी टीम के सदस्य प्रीतम शिरसागर, प्रणय, सागर, चित्रांश और अन्य लोगों के साथ वे जल संरक्षण पर कार्य कर रहें हैं। आपको बता दे, नीरज वानखेड़े विगत 12वर्षो से जल संरक्षण पर कार्य कर रहें हैं।
