धमतरी/कुरुद। गुलशन कुमार रजक। धमतरी जिले के कुरुद शहर से लगे एक गांव में अवैध शराब और गांजा की धड़ल्ले से बिक्री हो रही हैं। गजब बात यह हैं कि इसपर प्रशासनिक अधिकारी भी चुप्पी साधे हुए हैं। दरअसल, कुरुद शहर से लगे गांव परखंदा में अवैध मादक पदार्थ की ज़ोरो से बिक्री चल रही हैं। यहां धड़ल्ले से भारी मात्रा में अवैध शराब और गांजा बेचा जा रहा हैं। नशे का गोरखधंधा करने वालों को जब मना किया जाता हैं तब वे खुद वर्दीवालों पर वसूली का आरोप लगाते हुए धंधा शुरू रखने की धमकी देते हैं।

आपको बता दें, अवैध मादक पदार्थ की बिक्री होने से छोटे छोटे बच्चे और गांव के युवा नशे के गिरफ्त में आ रहे है, जिसकी वजह से गांव का माहोल बिगड़ रहा है और साथ साथ घर परिवार में रोज क्लेश हो रहा है। इतना ही नहीं गांव के चौक चौराहों में विवाद देखने को मिल रहा है जो आगे चल के गांव के लिए सही नही है। बिक्री करने वालो को समझाइश देने के बाद भी बात नहीं सुन रहे है, यदि यही परिस्थिति रहा तो ग्राम परखंदा को जल्द ही बर्बाद होने से नही रोका जा सकता है। बिक्री करने वाले को सरपंच शत्रुघ्न बारले और गांव के समस्त पंचों के द्वारा लाख मना करने के बाद भी अपने कार्य से बाज नहीं आ रहे है।