रायपुर। कुणाल सिंह ठाकुर। लोकसभा चुनाव की आचार संहिता समाप्त होने के बाद हुई सीएम विष्णुदेव साय कैबिनेट की बैठक में कई अहम फैसले लिए गए हैं… सरकार ने विदेशी शराब की खरीदी के लिए FL 10 लाइसेंस की व्यवस्था को खत्म कर दिया है… सरकार अब शराब निर्माताओं से खुद शराब खरीदेगी…और ब्रेवरेज कारपोरेशन उसका भंडारण करेगा… यानि शराब नीति में से बिचौलियों का काम खत्म हो गया है…ये सीएम साय का बड़ा साहस वाला फैसला है….वहीं बस्तर, सरगुजा, मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास, अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण तथा छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण एवं अन्य पिछड़ा वर्ग विकास प्राधिकरणों के पुनर्गठन का निर्णय लिया गया… जिनके अध्यक्ष मुख्यमंत्री होंगे… साथ ही उच्च शिक्षा विभाग में अतिथि व्याख्याता नीति-2024 का अनुमोदन भी कैबिनेट ने किया… इसी तरह कैबिनेट ने पीडीएस के तहत चना वितरण किए जाने का भी फैसला लिया…