रायपुर। कुणाल सिंह ठाकुर।मानसून द्रोणिका व चक्रीय चक्रवात के प्रभाव से बुधवार शाम को रायपुर सहित छत्तीसगढ़ के विभिन्न क्षेत्रों में मौसम का मिजाज बदल गया। साथ ही तेज हवाओं के साथ ही हुई बारिश ने मौसम खुशनुमा कर दिया और लोगों को गर्मी व उमस से राहत मिली।
मौसम विभाग के अनुसार अगले पांच दिनों तक प्रदेश में मौसम का मिजाज ऐसा ही रहेगा और बहुत से क्षेत्रों में हल्की से मध्यम वर्षा होगी। साथ ही बस्तर क्षेत्र में तो भारी बारिश के आसार है।
मौसम विज्ञानियों के अनुसार छत्तीसगढ़ में अब मौसम का मिजाज ऐसे ही बने रहने की उम्मीद है। अब बारिश होने के साथ ही अधिकतम तापमान में भी गिरावट आएगी। रविवार तक तो मौसम का मिजाज ऐसे ही रहेगा तथा सोमवार से बारिश का दायरा और बढ़ेगा।