धमतरी/कुरुद। गुलशन कुमार। धमतरी जिले के मगरलोड ब्लाक अंतर्गत ग्राम पंचायत भरदा में अतिक्रमण हटाने के दौरान सरपंच और पंच के बीच मारपीट हो गई। महिला सरपंच पर गांव के ही एक पंच ने जानलेवा हमला कर दिया साथ ही जाति सूचक गाली-गलौज भी की जिसकी शिकायत मगरलोड थाना में दर्ज कराई गई है।

दरअसल, भरदा गांव के कुछ व्यक्तियों द्वारा अतिक्रमण करके मकान बना लिया गया था, जिसे ग्रामीण द्वारा विधिवत प्रस्ताव देकर मगरलोड तहसीलदार को आवेदन प्रस्तुत किया गया था। जिसके तहत 27 जून दिन गुरुवार को मगरलोड तहसीलदार व पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में ग्राम भरदा में अतिक्रमण हटाया जा रहा था। अतिक्रमण हटाने के दौरान ग्राम पंचायत भरदा की सरपंच गैंदा बाई के ऊपर अचानक गांव के ही महिला पंच रामकुंवर ने जाति सूचक गाली गलौज करते हुए हमला कर दिया। पंच रामकुंवर ने सरपंच गैंदा बाई से मारपीट की। घटना से महिला सरपंच घटनास्थल पर बेहोश हो गई, जिसको ग्रामीणों के सहयोग से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मगरलोड भर्ती कराया गया।

घटना के बाद सरपंच पति ग्रामीण एवं भाजपा कार्यकर्ताओं ने मगरलोड थाना में शिकायत दर्ज करा कर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। सरपंच गैंदा बाई के पति गजेंद्र ने बताया कि अतिक्रमण हटाने के दौरान गांव के महिला पंच रामकुंवर ने मेरी पत्नी गैंदा बाई से गाली गलौज करते हुए मारपीट की है। बेहोश होने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

इस संबंध में एसडीओपी कुरूद रागिनी मिश्रा ने कहा कि ग्रामीणों से अतिक्रमण हटाने के दौरान हुई घटना की शिकायत मिली है। आरोपी पर कार्यवाही करते हुए आईपीसी की धारा 184, 286, 323, 506 और 34 के तहत एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

By Kunaal Singh Thakur

KUNAL SINGH THAKUR HEAD (प्रधान संपादक)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! You are not allowed to copy this page, Try anywhere else.