बलरामपुर। कुणाल सिंह ठाकुर। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर में जिला कलेक्टर ने मिड डे मील मामले में जिम्मेदारों पर एक्शन लिया है.
जिला कलेक्टर ने कार्रवाई (Collector’s Action) करते हुए संकुल समन्वयक राजेंद्र सिंह और प्रधान पाठक रामधनी सिंह को निलंबित कर दिया है. बता दें कि दो दिन पहले बलरामपुर (Balrampur) के एक स्कूल में बच्चों को मिड डे मील का पौष्टिक आहार देने की बजाय पीला चावल खिलाया जा रहा था.
बता दें कि दो दिन पहले जिले के वाड्रफनगर विकासखंड अंतर्गत बीजाकुरा गांव के प्राथमिक स्कूल पटेल पारा में बच्चों को पौष्टिक आहार की जगह पीला चावल खिलाए जाने का मामला सामने आया था. इस स्कूल में कुल 43 छात्र पढ़ रहे हैं. स्कूल में मिड डे मील के लिए शिक्षा विभाग ने मीनू तैयार किया है, मीनू में पौष्टिक आहार तो है लेकिन, वास्तविकता में बच्चों की थाली से पौष्टिक आहार गायब है. बच्चों को न तो सब्जी दी जा रही थी और न ही दाल. इसकी जगह हल्दी वाला चावल खिलाया जा रहा था.
वहीं इस मामले में स्कूल प्रभारी प्रधान पाठक का कहना था कि मिड डे मील के लिए उन्हें सब्जियां नहीं मिली हैं, जिसके कारण बच्चों को पौष्टिक आहार नहीं मिल पा रहा है. प्रधान पाठक के इस बयान के बाद शिक्षा विभाग की व्यवस्था पर सवाल उठने लगे थे. विभाग पर बच्चों के स्वास्थ्य से लापरवाही के आरोप लगे थे. वहीं इस पूरे मामले का संज्ञान लेते हुए जिला शिक्षा अधिकारी कार्रवाई की बात कही थी.