रायपुर। कुणाल सिंह ठाकुर। मानसूनी तंत्र के प्रभाव से छत्तीसगढ़ में अब बारिश का दायरा बढ़ेगा और शनिवार से प्रदेश भर में व्यापक बारिश की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार वहीं बस्तर क्षेत्र में कुछ क्षेत्रों में शुक्रवार से रविवार तक भारी बारिश के आसार है।
प्रदेश के अन्य क्षेत्रों में भी हल्की से मध्यम बारिश होगी। इस वर्ष अभी तक की स्थिति में प्रदेश में करीब 28 प्रतिशत बारिश कम हुई है, इसके चलते विभिन्न जलाशय भी सूखे है।
मौसम विज्ञानी एचपी चंद्रा ने बताया कि प्रदेश में शुक्रवार 12 जुलाई को बहुत से क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। 13 जुलाई से प्रदेश में बारिश की गतिविधि बढ़ने वाली है।