पुणे। कुणाल सिंह ठाकुर। पुणे से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई….जहां खेल-खेल में मासूम की मौत हो गई…घटना पिंपरी- चिंचवड़ की है…लोहे का भारी-भरकम गेट गिरने से साढ़े तीन साल की बच्ची की मौत हो गई है…दिल दहला देने वाली ये घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है…मृतक बच्ची का नाम गिरिजा गणेश शिंदे है…बताया जा रहा है कि बुधवार की दोपहर गणेश नगर में चार बच्चे साथ खेल रहे थे….
https://www.instagram.com/reel/C-MqIDdv2T3/?igsh=a2twenNicTdwcmF5
उनमें से दो बच्चे लोहे के गेट के अंदर चले गए…इस दौरान एक बच्चे ने गेट खींच दिया गिरिजा के ऊपर गिर गया…इतना भारी भरकम गेट गिरने से मासूम ने मौके पर ही दम तोड़ दिया…घटना के बाद पूरे आसपास हड़कंप मच गया. खेल-खेल में बच्चे ने गेट में ऐसा धक्का दिया कि वह सामने खड़ी बच्ची पर गिर गया…..भारी-भरकम लोहे की गेट के नीचे दब जाने के कारण मासूम की मौत हो गई…. पुलिस भी इस मामले की जांच कर रही है….