रायपुर। कुणाल सिंह ठाकुर। विगत दिनों प्रदेश में आईएएस अधिकारियों सहित विभिन्न जिलों के कलेक्टर का तबादला हुआ है इसके साथ ही संभागीय अधिकारियों के भी तबादले किए गए है।
वहीं विगत दिनों हुए आईएएस ट्रांसफर सूची के अनुसार रायपुर संभाग की कमान अब आईएएस (IAS) महादेव कांवरे के हाथों में हैं।

जी हां, वहीं अब रायपुर संभाग के संभागायुक्त के तौर पर IAS महादेव कांवरे ने शुक्रवार को संभागीय कार्यालय पहुंचकर पदभार भी ग्रहण कर लिया है। इस मौके पर रायपुर कलेक्टर गौरव सिंह ने संभागायुक्त महादेव कांवरे जी को शुभकामनायें और बधाई अर्पित की है।