रायपुर। कुणाल सिंह ठाकुर। प्रदेश में आगामी चुनाव और समाज सेवा के मुद्दों पर नारी शक्ति पार्टी लगातार कार्यरत है। अपने कर्जमुक्त के आश्वासन पर अबतक विभिन्न वार्डों से कई महिलाओं का कर्जा उन्हें रोजगार देकर और अन्य माध्यम से पूर्ण कर चुकी है।

आपको बता दें, नारी शक्ति पार्टी अबतक छत्तीसगढ़ के विभिन्न वार्डों और मोहल्लों में रोजगार कार्यालय खोल चुकी है और उनका यह कार्य निरंतर जारी है।

इन रोजगार कार्यालयों में महिलाओं को कई प्रकार के रोजगार के अवसर प्रदान किए जाते हैं और उन्हें ट्रेनिंग देकर आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास सफल भी हो रहा है।

इतना ही नहीं, नारी शक्ति पार्टी अपने कर्जमुक्त के मुद्दे पर अडिग है और अबतक रोजागर प्रदान करते हुए बहुत सी महिलाओं को उनके कर्ज से मुक्त कर चुकी है।

इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए रविवार को नारी शक्ति पार्टी ने ग्राम सांकरा (अहिवारा) में महिलाओं को एकजुट किया और वहां रोजगार कार्यालय की शुरुआत की है।

इसके बाद पार्टी द्वारा रामकुण्ड (विवेकानंद आश्रम के पास) संगठन विस्तार करते हुए स्थानीय महिलाओं की मीटिंग ली और रोजगार प्रदान करने और कर्जमुक्त करने का आश्वासन दिया।

इसके उपरांत, नारी शक्ति पार्टी ने सोमवार को माना कैंप बनरसी गांव मे, अमली डिह मे रावत पूरा कॉलोनी मे रोजगार कार्यालय की शुरुआत की है।