खबर मध्यप्रदेश के रतलाम से है। जहां लड़की के साथ बेरहमी से मारपीट की गई है। और ऐसा करने वाली उसकी चाची है। वीडियो में बच्ची की चाची उसे पैरों से दबाकर पीटती हुई नजर आ रही है। महिला बच्ची को धमकी दे रही है कि जाओ अपने डैडी को बुला लो। इस बीच वीडियो बना रही बच्ची की दादी को भी महिला धमकाते हुए कहती है। जिसे वीडियो बनाना है, बना लो। महज 13 साल की बच्ची पर इस तरह की क्रूरता देखकर किसी का भी दिल पसीज जाएगा।
https://www.instagram.com/reel/C-9nJvgPrRN/?igsh=MTFkb3htNnVxb2wyYg==
बच्ची बार-बार छोड़ देने की गुहार लगा रही है, लेकिन महिला पर गुस्सा इस कदर हावी है कि उसे ना मासूम की चीख सुनाई दे रही और ना ही उसका दर्द। पूरी घटना करीब 2 महीने पहले की है। लेकिन इस वीडियो अब वायरल हो रहा है। लड़की ने नाना-नानी में पूरे मामले की शिकायत पुलिस थाने में की है।