दुर्ग। कुणाल सिंह ठाकुर। छत्तीसगढ़ में हेल्थकेयर फैक्ट्री में भीषण आग लगने की खबर सामने आई है। दरअसल, आग लगने से लाखों का माल जलकर नुकसाऩ हो गया है। वहीं दमकल विभाग की गाड़िया आग पर काबू पाने में जुटी।
छत्तीसगढ़ के दुर्ज जिले में प्राइवेट फैक्ट्री में भीषण आग लगी। जानकारी के मुताबिक काफी घंटो से हेल्थकेयर फैक्ट्री में 6 दमकल की गाड़िया आग पर काबू करने में जुटी।
जानकारी के अनुसारइस फैक्ट्री में सिरिंज, ग्लब्ज, मास्क जैसी कई तरह की मेडिकल की सामग्री बनाई जाती है. वहीं इस फैक्ट्री में आग लगने से लाखों का नुकसान हो गया है। आग पर काबू पाने में दो से तीन घंटे लगने की उम्मीद बताई जा रही है। फिलहाल आग लगने का कारण अभी तक सामने नहीं आया है। वहीं जब आग लगी तो अच्छा यह हुआ कि उस दौरान बारिश हो रही थी इससे आग पर काबू पाने में मदद मिली।