
राजनांदगांव, द मीडिया पॉइंट। सीसीपीडब्लु योजर्न्तगत भारत सरकार ग्रह मंत्रालय के एन.सी.आर.बी. नई दिल्ली द्वारा सायबर पोर्टल के माध्यम से प्रेषित सायबर टिप लाईन सोशल मीडिया पर महिला एवं बच्चो से सबंधित किये जा रहे अपराधो की रोकथाम हेतु आरोपियों के विरूद्ध किये जा रहे कार्यवाही के तहत आरोपी तीर्थराज पाण्डे जिनके द्वारा सोशल मीडिया फेशबुक के माध्यम से अश्लील विडियो अपलोड किया गया था जिस पर थाना सोमनी में अपराध क्रमांक 106/2024 धारा 67(बी) आई टी एक्ट का अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया था, मामला पंजीबद होने के बाद से ही आरोपी अपने सकुनत से फरार था जिसे पता तलाश कर आरोपी तीर्थराज पाण्डे को हिरासत में लेकर पुछताछ करने पर जुर्म करना स्वीकार किया आरोपी से घटना में प्रयुक्त मोबाईल फोन व सिम को जप्त कर विधिवत कार्यवाही कर आरोपी तीर्थराज पाण्डे पिता विश्वनाथ पाण्डे उम्र 43 साल निवासी ग्राम लखनपुर थाना व पोस्ट सांगीपुर तहसील लालगंज अझारा जिला प्रतापगढ (उत्तरप्रदेश) को विधिवत गिरफतार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है।
