
राजनांदगांव, the media point। थाना कोतवाली में लिखित शिकायत प्रस्तुत की गई थी कि आरोपी द्वारा शेयर मार्केट में निवेश कर एक वर्ष में रकम दोगुनी करने का लालच देकर अलग-अलग तिथियों में कुल 15,00,000/- रुपये अपने बैंक खाते में ट्रांसफर करवा लिए गए। विवेचना के दौरान पुलिस द्वारा संबंधित बैंक खातों का विवरण प्राप्त कर आरोपी की पतासाजी लगातार की जा रही थी। आरोपी घटना के बाद बैंगलौर, रायपुर, बिलासपुर एवं जांजगीर में लगातार ठिकाने बदलकर छिप रहा था। इसी दौरान आरोपी के मुलमुला, जिला जांजगीर-चांपा में मौजूद होने की सूचना प्राप्त होने पर कोतवाली पुलिस टीम द्वारा दबिश देकर उसे हिरासत में लिया गया।पूछताछ के दौरान आरोपी ने धोखाधड़ी करना स्वीकार किया। आरोपी के कब्जे से एचडीएफसी बैंक के करंट अकाउंट का एक चेक जप्त किया गया है।गिरफ्तार आरोपी का नाम: प्रकाश सिन्हा, उम्र 32 वर्ष पिता – पुनारद सिन्हानिवासी – फेस-2, एफ-50, वुड आयलैंड सोसायटी, महादेव घाट, अमलेश्वर।
