Account is blacklisted. Round badge with user account icon, ban sign and text. White background.

बिश्रामपुर। कुणाल सिंह ठाकुर। नगर के शिवनंदनपुर स्थित कंपोजिट शराब दुकान में तैनात दो सुरक्षा कर्मियों द्वारा अंग्रेजी शराब में हानिकारक स्पिरिट व पानी की मिलावट खोरी किए जाने के मामले में गठित जांच टीम की रिपोर्ट के आधार पर दोनों कर्मचारियों को ब्लैक लिस्टेड करके प्रतिवेदन रायपुर मुख्यालय भेज दिया गया है।

बता दें कि दस जून को शराब दुकान में मिलावट खोरी करके ब्रांडेड कंपनी के नाम पर नकली हानिकारक अंग्रेजी शराब तैयार करने मामले में आबकारी विभाग द्वारा जांच टीम गठित की गई थी। दरअसल अंग्रेजी शराब दुकान शिवनंदनपुर के दो सुरक्षा कर्मी देवकरण व विवेक उर्फ विशाल रवि द्वारा 10 जून की देर रात को शिवनंदनपुर कंपोजिट शराब दुकान के ठीक पीछे बने गार्ड रूम के भीतर ब्रांडेड कंपनी की अंग्रेजी शराब में मिलावट खोरी की जा रही थी। तभी मुखबिर की सूचना पर बिश्रामपुर थाना प्रभारी समेत पुलिस बल मौके पर दबिश देकर अंग्रेजी शराब में मिलावट करते दोनों सुरक्षा कर्मियों को रंगे हाथों पकड़ लिया था। मामले में 15 जून को जिला आबकारी अधिकारी इंद्रबली सिंह मार्कण्डेय द्वारा उक्त गड़बड़ी की जांच हेतु दो सदस्यीय दल क्रमशः सहायक जिला आबकारी अधिकारी अनिल मित्तल व आबकारी निरीक्षक प्रदीप वर्मा की संयुक्त जांच टीम गठित की गई थी।

घटना के शुरुआती दिनों से ही इस बात का आरोप लगाया जा रहा था कि आखिर कार इतनी बड़ी मात्रा में अंग्रेजी शराब उक्त दोनों सुरक्षा कर्मियों को कैसे उपलब्ध हो सकी थी। मामले में लोगों द्वारा एक गैंग के शामिल होनें की बात कहते हुए निष्पक्ष जांच की मांग की गई थी। गौरतलब है कि राज्य शासन टेंडर के माध्यम से प्राइवेट कम्पनी के कर्मचारियों से दुकान का संचालन कराती है जिसकी समय समय पर आबकारी विभाग के अधिकारियों द्वारा मॉनिटरिंग नहीं की जाती को कि घटना होने का मुख्य कारण माना जा रहा है, इसके अलावा दोनो गार्ड के पास से भारी संख्या में नए ढक्कन व सील भी बरामद हुए थे, ये सामग्री की सप्लाई कहाँ से हुई और किसने की, इसका पता अब तक नहीं चल पाया है, फ़िलहाल गठित जांच टीम के प्रतिवेदन के आधार पर आबकारी विभाग सूरजपुर द्वारा उक्त दोनों सुरक्षा कर्मियों के खिलाफ ब्लैक लिस्टेड की कार्रवाई करते हुए प्रतिवेदन रायपुर भेज दिया गया है।

By Kunaal Singh Thakur

KUNAL SINGH THAKUR HEAD (प्रधान संपादक)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! You are not allowed to copy this page, Try anywhere else.