अंबिकापुर। कुणाल सिंह ठाकुर। अंबिकापुर शहर में एक लापता युवक की तलाश करते हुए पुलिस को कुछ ऐसा पता चला जिसे जानकर हर कोई हैरान है। कुछ दिन पहले जंगल में 25 साल के लापता युवक की लाश मिली थी. शव पर गोली के निशान थे. जांच में पता चला कि युवक ने अपने पूर्व कर्मचारी को खुद के मर्डर की ही सुपारी दी थी.
मामला शहर के मनेंद्रगढ़ के सुभाष नगर इलाके का है. मृतक की पहचान अक्षत के तौर पर हुई. वो एक कारोबारी था. पुलिस के मुताबिक, अक्षत 20 अगस्त की शाम को अपनी गाड़ी लेकर घर से निकला था. घरवालों से कहा था कि वो घूमने जा रहा है और कुछ देर में वापस लौट आएगा. इसके बाद उसका फोन स्विच ऑफ हो गया. परिजनों के बहुत ढूंढने के बाद गांधीनगर पुलिस थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई.मामले की जांच शुरू हुई. 21 अगस्त को पुलिस ने शक के आधार पर जमीन कारोबारी और ब्रोकर संजीव मंडल उर्फ भानू बंगाली को हिरासत में लिया. वो पहले अक्षत के शोरूम में कर्मचारी था. सख्ती से पूछताछ की तो उसने अक्षत की हत्या की बात कबूल ली. उसके बयान के आधार पर ही पुलिस चठिरमा जंगल पहुंची. वहां एक गाड़ी के अंदर अक्षत का शव मिला. शरीर पर पिस्टल से चली गोली के निशान थे. इसके बाद मौके पर फॉरेंसिक और डॉग स्क्वॉड की टीम भी पहुंची.
आरोपी ने पुलिस के सामने दावा किया कि अक्षत ने खुद को गोली मारने को लिए उसे 50 हजार रुपये और जेवरात दिए थे. उसके पास से पैसे और जेवरात बरामद किए गए हैं. इधर, मृतक के परिजन पुलिस की इस बात से सहमत नहीं हैं. उनका कहना है कि अक्षत एक अच्छा लड़का था और ना उसे बिजनेस से जुड़ी या कोई अन्य समस्या थी. उन्होंने कहा कि पुलिस को सही तरह से मामले की जांच करनी चाहिए.