मुंबई: सोशल मीडिया ख़ूबसूरती से भरा पड़ा हैं। बात करे इंडियंस मॉडल की तो इंस्टाग्राम पर खूबसूरत मॉडल हर दिन अपने हॉट और सेक्सी तस्वीरें और वीडियो शेयर कर रहे हैं। बात करें अदिति मिस्त्री की तो इन दिनों उनकी बहन दिव्या भी सोशल मीडिया की नई सनसनी बनकर उभरी हैं।
https://www.instagram.com/reel/C-aT9TtvD0q/?igsh=Y2s1dzZ0b21zNDV1
अदिति और दिव्या ने मिलकर बर्थडे मनाया और इससे जुड़ा वीडियो भी शेयर किया हैं। इसी कड़ी में दिव्या ने भी अपने सनसनीखेज वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में दिव्या मिस्त्री स्विमिंग पूल में नहाने हुए नजर आ रही हैं। इससे पहले दिव्या के कपड़े उतारने के तरीके ने उनके फैंस को घायल कर दिया है। आप भी देखें उनका यह वीडियो। इस वीडियो को अब तक 44,897 लोगों ने लाइक्स किया हैं जबकि सैकड़ो बार शेयर किया जा चुका है।