
बेमेतरा, कुणाल सिंह ठाकुर। एसएसपी बेमेतरा रामकृष्ण साहू (IPS) के निर्देशन पर बेमेतरा पुलिस द्वारा अवैध गतिविधियों पर लगातार प्रभावी कार्यवाही जारी है । साइबर सेल बेमेतरा एवं चौकी कंडरका पुलिस टीम की संयुक्त कार्यवाही के द्वारा चोरी हुए मोटर सायकल जिसकी कीमती लगभग 45 हजार रूपए सहित आरोपी को गिरफ्तार किया गया। आरोपी मोनू मरकाम ऊर्फ मोन्टू पिता कन्हैया मरकाम उम्र 23 वर्ष, निवासी सिलघट चौकी कंडरका थाना बेरला, जिला बेमेतरा को आज दिनांक 10.01.2026 को विधिवत गिरफ्तार वैधानिक कार्यवाही की गई।
