ट्रेनी डॉक्टर के साथ दरिंदगी मामले पर देश के साथ विदेशों में भी विरोध प्रदर्शन जारी है. कोलकाता में डॉक्टर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. भाजपा ने भी पश्चिम बंगाल सरकार के खिलाफ एक रैली निकाली.जिसमें भाजपा नेता और एक्टर मिथुन चक्रवर्ती भी शामिल हुए.जूनियर डॉक्टर स्वास्थ्य भवन के सामने प्रदर्शन कर रहे हैं.वह पुलिस कमिश्नर के साथ ही हेल्थ सेक्रेटरी , हेल्थ डायरेक्टर को हटाने की मांग कर रहे हैं.

इससे पहले डॉक्टरों ने कुछ मांगों के साथ सरकार के साथ मीटिंग का प्रस्ताव दिया था जिसे राज्य सरकार ने ठुकरा दिया.देश के साथ ही रेप और हिंसा की घटनाओं को लेकर अमेरिका के ह्यूस्टन में भी भारतीय समुदाय के लोगों ने प्रदर्शन किया.उन्होंने इस तरह की घटनाओं की निंदा की.इधर मामले की जांच कर रही CBI की टीम ने बुधवार को रेप-मर्डर केस के मुख्य आरोपी संजय रॉय, 4 डॉक्टर्स और 2 पुलिस कर्मियों से पूछताछ की है.