रायपुर। कुणाल सिंह ठाकुर। गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर आईएएस राजेश सिंह राणा ने अपने सोसायटी के आस पास के कुपोषित बच्चो के साथ गरिमामय और उत्साह पुर्वक श्री गणेश जी की पुर्जा अर्चना की।

साथ ही श्री गणेश जी से देश एवं छत्तीसगढ़ मे कुपोषण को कम करने की प्रार्थना की।

आपको बता दें, IAS राजेश सिंह राणा बच्चों के उज्जवल भविष्य पर हमेशा से ज़ोर देते आए है।

उन्होंने सोसायटी के आस पास के सभी कुपोषित बच्चो को फल आहार कराकर प्रदेश में कुपोषण मुक्ति का भी संकल्प लिया।