बालोद। जाहिद अहमद खान। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा संचालित योजनाओं के क्रियान्वयन और प्रचार-प्रसार तथा छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जारी स्टेट प्लान ऑफ एक्शन के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बालोद द्वारा जिला न्यायाधीश बालोद डॉ. प्रज्ञा पचौरी अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बालोद के विशेष आतिथ्य में स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल बालोद एवं शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बालोद में बुधवार को विधिक जागरूकता शिविर आयोजित की गई। उक्त जागरूकता शिविर में पैन इंडिया आउटरीच अवेयरनेस प्रोग्राम आदि के अमृत महोत्सव के तहत पिछले वर्ष 2021 को 2 अक्टूबर 2021 से 14 नवंबर 2021 तक विशेष जागरूकता अभियान चलाया गया था जिसमें पेंटिंग प्रतियोगिता, स्लोगन कंपटीशन avm लघुफिल्मप्रतियोगिता स्कूलों में कराया गया था जिसमें उत्कृष्ट स्थान पाने वाले बच्चों को बुधवार को जिला न्यायाधीश अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रज्ञा बालोद बालोद डॉ प्रज्ञा पचौरी द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया । जिला न्यायाधीश बालोद डॉ प्रज्ञा पचौरी के द्वारा उक्त शिविर में विद्यार्थियों को संबोधन किया गया कि अभी उनके जीवन की शुरुआत है जहां से उनका भविष्य निर्धारण होता है वह किस किस कार्य को अपनाना चाहते हैं यह भी स्कूली जीवन में ही तय करना होता है उन्हें पूरी एकाग्रता से पढ़ाई करनी चाहिए मोबाइल फोन का इस्तेमाल केवल शिक्षाप्रद जानकारी तक करना चाहिए कोशिश करनी चाहिए कि फोन का इस्तेमाल ज्यादा ना करें आवश्यकता पड़ने पर ही करें सोशल मीडिया से बच्चों की एकाग्रता पर गहरा असर होता है इसलिए सोशल मीडिया से भी दूर रहना चाहिए । इसके अतिरिक्त बच्चों को कानून जैसे पोक्सो अधिनियम, बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम, बाल मजदूरी प्रतिषेध अधिनियम, रैगिंग प्रतिषेध अधिनियम एवं मोटरयान अधीनियम के संबंध में जानकारी सरल शब्दों में दी गई। उक्त अवसर पर सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बालोद सुमन सिंह उपस्थित रहे । इसके पश्चात विद्यार्थियों को कानूनी जानकारी संबंधित पापलेट का वितरण किया गया। उक्त जागरूकता शिविर में रमेश शर्मा , कमलेश्वर साहू उपस्थित रहे।