बालोद। जाहिद अहमद खान। जिले के डोंडी थाना क्षेत्र की नाबालिग युवती से छेड़छाड़ करने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया हैं। पुलिस ने बताया कि प्रार्थी ने 21 अगस्त को रिपोर्ट दर्ज कराया कि प्रार्थी की नाबालिग पुत्री के साथ गांव के ही युवक द्वारा जबरदस्ती घर अंदर घूसकर बेईज्जती करने के नियत से हाथ को पकड़ने और प्रार्थी के साथ अश्लील गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी दी। रिपोर्ट के आधार पर थाना डौण्डी में धारा 454, 354, 294, 506, 34 भादवि 7,8 पाक्सो एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र कुमार यादव के निर्देशन और अति. पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर व नगर पुलिस अधीक्षक मनोज तिर्की के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी डौण्डी द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए प्रकरण के आरोपी अमन तारम पिता संत राम तारम उम्र – 20 वर्ष ग्राम धोबनी को गिरफ्तार कर सत्र न्यायालय बालोद के समक्ष पेश कर जेल निरुद किया गया, और अपचारी बालक को गिरफ्तार कर किशोर न्याय बोर्ड पेश कर बाल सुधार गृह भेजा गया।

 
                    