रायपुर। कुणाल सिंह ठाकुर। गणेश पक्ष खत्म होने के बाद अब समय है नवरात्री पर्व का। नवरात्री में माता को प्रसन्न करने जगह जगह गरबा का आयोजन किया जाता है। लेकिन विगत कुछ सालों से गरबा रास को कुछ लोगों द्वारा बड़े आयोजन कर फैशन बना लिया गया है। गरबा के दौरान फैलाई जा रही अश्लीलता पर भी सभी चुप्पी साधे बैठे है।
लेकिन अब इस मामले में शिवसेना (उद्धव बाळासाहेब ठाकरे ) ने शशांक देशमुख (सन्नी) प्रदेश अध्यक्ष युवा सेना के नेतृत्व में कदम उठाते हुए रायपुर कलेक्टर को ज्ञापन सौम्पा है।
शिवसेना ने कहा : हिंदुओ का पवित्र नवरात्रि त्यौहार में गरबा के नाम पर आयोजको द्वारा अश्लीलता फैलाई जा रही है, जिससे हिंदुओ की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई जा रही है। नवरात्रि में गरबा का आयोजन मंदिर परिसर में किया जाना चाहिए किन्तु आयोजको द्वारा होटल, क्लब आदि में गरबा का आयोजन कर फूहड़ता व अश्लीलता फैलाई जाती है। राजधानी के ललित महल अश्लीलता व नंगा नाच के लिए बदनाम है। गत वर्ष भी यहां गरबा के नाम पर अश्लील गानों में फूहड़ता का प्रदर्शन गरबा आयोजको द्वारा किया गया था, हाल ही में ललित महल में हिंदुओ के धार्मिक भावनाओ को ठेस पहुंचाने पर हिन्दू संगठनों द्वारा विरोध भी किया था।राजधानी के सभी गरबा स्थलो में गैर हिंदुओ के प्रवेश वर्जित करने के भी निर्देश दिए जाए जिससे विवाद की स्थिति उत्पन्न नही हो।

शिवसेना यूबीटी (उद्धव बाळासाहेब ठाकरे)ने आग्रह पूर्वक कहा की वे निवेदन करते है की हिन्दूओ के प्रवित्र नवरात्र त्यौहार में गरबा आयोजन केवल मंदिर परिसर में आयोजित करने की अनुमति देवे, अन्य किसी भी होटल, क्लब, लॉन में गरबा का आयोजन की अनुमति नहीं देते हुए इन पर प्रतिबंध लगाए।
ज्ञापन सौंपने के दौरान मुख्य रुप से युवासेना प्रदेश अध्यक्ष शशांक देशमुख (सन्नी), एच एन सिंग पालीवार, संजय नाग, संतोष मारकंडे, बल्लू जागडे, प्रकाश यादव, यशराज ठाकुर, मोहित सिन्हा, रिक्की साहू, हरीश साहू, दुर्गेश शर्मा मौजूद थे।