Oplus_131072

मरवाही। डेस्क। छत्तीसगढ़ के मरवाही इलाके के जंगल से एक बार फिर नर भालू की मौत की खबर सामने आई है. वनमंडल के मरवाही वनपरिक्षेत्र के पंडरी बीट में इस नर भालू की मौत हुई है, लेकिन मौत के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है.

वन विभाग से जानकारी के मुताबिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा. वहीं चोट के निशान देखकर डॉक्टर्स ने बताया कि यह 3 साल का नर है. दूसरे किसी नर भालू से वर्चस्व की लड़ाई के दौरान घायल होकर इसकी मौत हुई है. शरीर पर भालू के हमले के निशान भी है.

मरवाही वनमंडल के डीएफओ रौनक गोयल ने बताया कि कम उम्र के नर भालू की मौत हुई है. वन विभाग के डॉक्टरों ने उसका परीक्षण कर पोस्टमार्टम किया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की जानकारी दी जा सकेगी.

मरवाही क्षेत्र को भालुओं का गढ़ माना जाता है. पिछले सप्ताह भी इसी क्षेत्र में एक भालू ने 3 दिनों के अंदर 5 लोगों को गंभीर रूप से घायल कर दिया था, जबकि 2 लोगों की जान ले ली थी. वन विभाग ने उस भालू का रेस्क्यू कर बिलासपुर के कानन पेंडारी भेजा था, जहां इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई थी.

मरवाही क्षेत्र में लगातार भालुओं की संख्या में गिरावट चिंताजनक है. अवैध उत्खनन, अंधाधुंध वनों की कटाई और जंगली जानवरों के रहवास में हो रहे दखल की वजह से भालू और अन्य जानवर भोजन की तलाश में आबादी वाले इलाकों की ओर जा रहे हैं. इससे इंसानों और जानवरों के बीच संघर्ष की घटनाएं बढ़ रही है. इसकी वजह से पिछले एक हफ्ते में 2 भालू और एक जंगली सुअर की मौत हुई है.

By Kunaal Singh Thakur

KUNAL SINGH THAKUR HEAD (प्रधान संपादक)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! You are not allowed to copy this page, Try anywhere else.